भगौडे घोषित किए जा चुके विजय माल्या सोमवार को अचानक विराट कोहली की डिनर पार्टी में नजर आए। जब वहां मौजूद भारतीय खिलाड़ियों ने माल्या को भाव नहीं दिया तो माल्या जल्दी ही वहां से निकल लिए।
जीएसटी कुछ समय में लागू होने वाला है। इस बीच पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा का कहना है कि जीएसटी को जुलाई में लागू नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि जब तक जीएसटी पर सर्वसम्मति नहीं बन जाती और उससे जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान नहीं खोज लिया जाता, इस विधेयक को पश्चिम बंगाल विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा।
दुनिया भर में हड़कंप मचाने वाले साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ होने की आशंका है। साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनियां कह रही है कि रैंसमवेयर सायबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया की साजिश हो सकती है।
भारत की दो महिला क्रिकेटरों ने अपनी उम्दा बल्ल्लेबाजी से इतिहास रच दिया है। महिला बल्लेबाज दीप्ति शर्मा और उनकी सलामी जोड़ीदार पूनम राउत ने दक्षिण अफ्रीका में आयरलैंड के खिलाफ 320 रन जोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। महिला क्रिकेट में ये पहला मौका था जब किसी जोड़ी ने 300 का आंकड़ा छुआ या पार किया।
साइबर विशेषज्ञ गौरव कौशिक ने बताया, साइबर सिक्योरिटी का सवाल आज अहम हो गया है क्योंकि रोज ही साइट्स हैक करने के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर के रोज ही नए-नए वर्जन आ रहे हैं जिनके लिए एंटी वायरस भी अपडेट होने चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि अपनी बेबसाइट पर पैन नंबर या पासवर्ड नहीं डाले ताकि आसानी से हैक न किया जा सके।
चैंपियंस ट्राफी के लिए आखिरकार टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई हैं। आईपीएल में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और गेंदबाज हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। शिखर धवन और रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किए गए हैं। अजिंक्य रहाणे ओपनिंग में बैक अप के रूप में टीम में रहेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए सुरेश रैना का भी चयन नहीं हुआ है।
आईपीएल में दमदार प्रदर्शन की वजह रिषभ पंता, गौतम गंभीर, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, हरभजन सिंह, सुरेश रैना पर चयनकर्ताओं ने ध्यान दिया होगा, लेकिन इसके बाद भी कौन से मापदंड में ये खरे नहीं उतर पाए।
मौत से लटकर वापस लौटने वाले भारतीय सेना के जवान चेतन चीता ने एक बार फिर से कश्मीर जाने की इच्छा जाहिर की है। चीता ने कहा कि वो कश्मीर जाकर एक बार फिर सीआरपीएफ में शामिल होना चाहते हैं। बांदीपुर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में चीता को कई गोलियां लगी थी, जिसके बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे।