![सुरंग में फंसे दो मजदूर बचाए गए, तीसरे के लिए प्रयास जारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2a8f8d41324b7f3390390122eecf2905.jpg)
सुरंग में फंसे दो मजदूर बचाए गए, तीसरे के लिए प्रयास जारी
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के पास एक सुरंग धंसने के कारण उसमें फंसे तीन मजदूरों में से दो को कई दिनों के प्रयास के बाद आज सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि अब भी एक मजदूर के सुरंग के अंदर ही मलबे में फंसे होने की आशंका है।