![चेतन चीता ने मौत के साथ जंग खुद जीती है : डॉ.एम.सी.मिश्रा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6d1c3be3b8c55e6e0fc3525fdef8b406.jpg)
चेतन चीता ने मौत के साथ जंग खुद जीती है : डॉ.एम.सी.मिश्रा
एम्स के पूर्व निदेशक एवं ट्रामा सेंटर के संस्थापक प्रमुख एवं जाने माने सर्जन डॉ. एम. सी. मिश्रा ने आउटलुक हिंदी से बात करते हुए बुधवार को कहा कि सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता ने मौत के साथ जंग खुद जीती है।