![सीमा पर लगी बाड़ों के पार भी है संगीत में अकूत ताकत: सलमान अहमद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/aaf04b80adaae579d255479f9de9d43b.jpg)
सीमा पर लगी बाड़ों के पार भी है संगीत में अकूत ताकत: सलमान अहमद
सूफी रॉक बैंड जुनून से 1990 के दशक में मशहूर हुए पाकिस्तानी गायक-गिटार वादक सलमान अहमद का कहना है कि सीमा पर लगी कांटेदार बाड़ों के पार भी संगीत में अकूत ताकत है और कोई बाधा इसे रोक नहीं सकती है। 90 दशक में पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु संलयन के बजाय सांस्कृतिक मेल-मिलाप की वकालत करने के लिए इस पाकिस्तानी गायक पर गद्दार का ठप्पा लगा था।