![अमरनाथ अटैक: आतंकी हमले में घायल महिला की मौत, मरने वालों की संख्या हुई आठ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0c69aea77c4d591bd3c409110a33d396.jpg)
अमरनाथ अटैक: आतंकी हमले में घायल महिला की मौत, मरने वालों की संख्या हुई आठ
कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। घायल महिला श्रद्धालु की रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।