चार निजी एयरलाइंस के 34 पायलट्स के व्हाट्सएप ग्रुप पर डीजीसीए अफसरों से गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है,साथ ही एयरलाइंस ने सभी पायलट की मानसिक जांच कराने के लिए भी कहा है।
अगर आपने एयरलाइंस में बुरा बर्ताव किया तो आपको नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया जाएगा यानी कि आप पर दो साल या कुछ समय के लिए बैन लग जाएगा। फिर आप प्लेन का टिकट बुक नहीं करा सकेंगे। सिविल एविएशन मिनीस्ट्री ने नो फ्लाई लिस्ट से जुड़े नियमों का मसौदा सार्जननिक कर दिया है। माना जा है कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की एयर इंडिया के प्रबंधक से मारपीट के मामले के बाद इन नियमों को लागू किया जा रहा है। नए नियम घरेलू उड़ानों पर लागू होंगे।