![जिंबाब्वे को दस विकेट से हरा भारत ने क्लीन स्वीप किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b3a1a4834b4ffc97c1fd1a8015d2bcf5.jpg)
जिंबाब्वे को दस विकेट से हरा भारत ने क्लीन स्वीप किया
जसप्रीत बुमरा की उम्दा गेंदबाजी के बाद लोकेश राहुल और अपना पहला अंतरराष्टीय मैच खेल रहे फैज फजल के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को दस विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।