आेलंपिक : इकोनाेमी क्लास में 36 घंटे की उड़ान, पैर भी नहीं फैला पाई दुती चंद
आेलंपिक में 100 मीटर की दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली धाविका दुती चंद दुती चंद ने कहा है कि उन्हें विमान के इकोनोमी क्लास में रियो तक की यात्रा के दौरान काफी परेशानी हुई।