![देशहित में घोषणाओं को पूरा करने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए : सरकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/32037f8cdb589e7df61487d523af6e14.jpg)
देशहित में घोषणाओं को पूरा करने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए : सरकार
सरकार ने अपने ढाई साल से अधिक के शासनकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस पर पिछले 70 साल में घोषणाओं को ईमानदारी से पूरा नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि देश के गरीबों, वंचितों और किसानों के हित में घोषणाओं को पूरा करने के लिए दृढ़संकल्प और 56 इंच का सीना चाहिए।