![स्टार हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह से यूके पुलिस ने की पूछताछ, फिर से कर सकती है तलब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f32021ae7e08541477fecf7f264c3a3f.jpg)
स्टार हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह से यूके पुलिस ने की पूछताछ, फिर से कर सकती है तलब
सोमवार को पूर्व कप्तान सरदार सिंह से इंग्लैंड की पुलिस ने 4 घंटे तक पुछताछ की है। कहा जा रहा है कि उन्हें 25 जून को टूर्नामेंट खत्म होने से पहले दूसरे दौर की पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है।