![फीफा ने ब्लाटर, प्लातिनी पर आठ साल की पाबंदी लगाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3356d0dd4c20f553eb5626fafc187837.jpg)
फीफा ने ब्लाटर, प्लातिनी पर आठ साल की पाबंदी लगाई
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) की एक अदालत ने सैप ब्लाटर और माइकल प्लातिनी को 20 लाख डॉलर के गबन का दोषी पाते हुए आज उन्हें आठ वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया। यह राशि यूरोपीय फुटबॉल के निलंबित प्रमुख को दी गई थी।