!['बदबू गुजरात की' लेने के लिए मोदी और बच्चन को आमंत्रित करेंगे दलित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/86350b6db2e00eb97dddb72bbb8af6e8.jpg)
'बदबू गुजरात की' लेने के लिए मोदी और बच्चन को आमंत्रित करेंगे दलित
ऊना में मारपीट की घटना का विरोध कर रहे दलितों ने गुजरात पर्यटन विभाग की पहल ‘खुशबू गुजरात की’ के जवाब में बदबू गुजरात की नाम से एक पोस्टकार्ड अभियान चलाने का फैसला किया है। खुशबू गुजरात की में अमिताभ बच्चन प्रचार करते हुए नजर आते हैं।