![नितीश और हार्दिक की आतिशी साझेदारी, मुंबई इंडियंस ने केकेआर को हराया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fd12d7345486a4e3843a479e34b60296.jpg)
नितीश और हार्दिक की आतिशी साझेदारी, मुंबई इंडियंस ने केकेआर को हराया
नितीश राणा के तेजतर्रार अर्धशतक और हार्दिक पंड्या की उम्दा पारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की।