![पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d4168a7c9fd80bfc2d85f960724f786c.jpg)
पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण
भारत ने चांदीपुर स्थित एक परीक्षण केंद्र से सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत देश में निर्मित पृथ्वी-2 मिसाइल का मंगलवार को प्रक्षेपण किया जो 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक का आयुध ले जाने में सक्षम है।