![गाय पर पीएम मोदी के बयान पर हिंदू महासभा भड़की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/58bcaf785cc19d06321cf3ae73f7abc1.jpg)
गाय पर पीएम मोदी के बयान पर हिंदू महासभा भड़की
देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाय पर बोले। अपने टाउनहॉल कार्यक्रम में डेढ़ घंटे के संबोधन के आखिरी वक्त में उन्होंने गाय पर चुप्पी तोड़ी। गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी की बात कही लेकिन हिंदू महासभा पीएम के बयान के खिलाफ खड़ी हो गई है।