![सेना ने काजीगुंड में हुई मौतों पर जताया अफसोस, दिए जांच के आदेश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5999b4c4a40680e1a82d07203b84161a.jpg)
सेना ने काजीगुंड में हुई मौतों पर जताया अफसोस, दिए जांच के आदेश
भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना पर गहरा अफसोस जताया जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी। सेना ने इस घटना की जांच का भी आदेश दिया है।