योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को कहा था कि हम पूरी दुनिया में योग को लोकप्रिय बनाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह योग को लोकप्रिय बनाने के लिए दुनियाभर में 10,000 पतंजलि तंदुरूस्ती और स्वास्थ्य केंद्र की शुरूआत करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी 25 जून को अमेरिका पहुंचेंगे, अगले ही दिन यानी 26 को उनकी और अमेरीकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात होगी। गौरतलब है कि दोनों के बीच यह पहली औपचारिक मुलाकात होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
देश की शीर्ष नीति-निर्धारक नीति आयोग ने सुझाव दिया है कि इलेक्ट्रिक और साझा वाहनों के प्रयोग से आने वाले सालों में करीब 60 अरब डॉलर बचा सकता है। आयोग ने आज एक संयुक्त रिपोर्ट साझा कर इस बात का अनुमान लगाया है।