![पीवी सिंधु ने लगातार तीसरी बार जीता मकाउ ओपन खिताब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b1cf8fb88f99d2b156f74b3880b1d78f.jpg)
पीवी सिंधु ने लगातार तीसरी बार जीता मकाउ ओपन खिताब
भारतीय स्टार शटलर पी वी सिंधु ने आज महिला एकल फाइनल में जापान की मिनात्सु मितानी को हराकर मकाउ ओपन ग्रांड प्रीक्स गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट को लगातार तीसरी बार जीत लिया है। सिंधु ने 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट को जीतकर खिताबी हैट्रिक पूरी की।