![पेटलावद हादसे की सीबीआई जांच की मांग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9744a654ae84e98521b204e48ec8a8d2.jpg)
पेटलावद हादसे की सीबीआई जांच की मांग
पेटलावाद में हुए भीषण विस्फोट में मारे गए लोगों लगातार बढ़ती संख्या साफ बताती है कि यह विस्फोट कितना भीषण था। घटना की भीषणता और इसमें राजनीति से जुड़े लोगों के नाम सामने आने पर स्थानीय कांग्रेस नेतओं ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।