![कर चोरों को अब जेल भेजने की कार्रवाई होगीः सीबीडीटी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0a4afe34e24882741fcad94d474f6cf4.jpg)
कर चोरों को अब जेल भेजने की कार्रवाई होगीः सीबीडीटी
आयकर विभाग ने कड़े शब्दों में अपने अधिकारियों से कहा है कि कर चोरों के खिलाफ अब सिर्फ छापेमारी की कार्रवाई से काम नहीं चलेगा बल्कि उन्हें लक्ष्य करते हुए सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा।