![मदर डेयरी गाय का दूध बेचेगी, वर्ष में पांच लाख लीटर प्रतिदिन की बिक्री का लक्ष्य](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9a9a691829ba346d511f53269f9c9b8e.jpg)
मदर डेयरी गाय का दूध बेचेगी, वर्ष में पांच लाख लीटर प्रतिदिन की बिक्री का लक्ष्य
मदर डेयरी ने मंगलवार को कहा कि उसने गाय दूध के खंड में प्रवेश किया है और वह अगले एक वर्ष में पांच लाख लीटर प्रतिदिन का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।