इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज हवाई अड्डे पर देउबा का स्वागत किया। सुषमा स्वराज का देउबा के स्वागत करने के लिये हवाई अड्डे पर जाना इस यात्रा के महत्व को दर्शाता है।
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा है कि भारत सीमा से तुरंत अपने सैनिक हटाए। इसके बाद ही समस्या के समाधान पर आगे बात होगी। प्रवक्ता ने कहा कि भारत किसी तरह के भ्रम में रहे और अपनी गलती सुधारे।