![बीच उड़ान में हुआ शिशु का जन्म, जेट एयरवेज ने दिया आजीवन मुफ्त हवाई यात्रा का तोहफा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f49adc4cb26f5c997f274cecd1d0ed1e.jpg)
बीच उड़ान में हुआ शिशु का जन्म, जेट एयरवेज ने दिया आजीवन मुफ्त हवाई यात्रा का तोहफा
सऊदी अरब से भारत आ रहे जेट एयरवेज के विमान में आज एक बेबी ब्वॉय ने जन्म लिया। जिस दौरान इस नन्हें मेहमान का आगमन हुआ उस समय उड़ान की ऊंचाई 35 हजार फीट थी। इससे खुश होकर जेट एयरवेज ने पहले जन्मदिन के उपहार के रूप में नवजात को आजीवन हवाई यात्रा का मुफ्त पास देने का ऐलान किया है।