![जियो फ्री ऑफर पर रोक नहीं, ट्राई मामले का पुन:परीक्षण करे : टीडीसैट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4abb1153e96cb42c9d4515f1bf4ad67f.gif)
जियो फ्री ऑफर पर रोक नहीं, ट्राई मामले का पुन:परीक्षण करे : टीडीसैट
दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण टीडीसैट ने रिलायंस जियो की शुरूआती मुफ्त पेशकश फ्री ऑफर पर रोक नहीं लगाई। लेकिन उसने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई से रिलायंस को मुफ्त पेशकश जारी रखने की अनुमति से संबंधित मुद्दे का पुन: परीक्षण करने को कहा है।