![महत्वकांक्षाओं में उलझे ब्रदर्स](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/836e0ff467dc0f95710e7dad1578e47b.jpg)
महत्वकांक्षाओं में उलझे ब्रदर्स
अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस के पावर हाउस हैं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा भविष्य के सितारे। और जैकी श्रॉफ तो हैं ही दमखम दिखाने वाले। निर्देशक करण मल्होत्रा की ब्रदर्स में इन सभी सितारों को उनकी भूमिका निभाने का पर्याप्त मौका मिला है।