पिछले कई दिनों से जारी सिक्किम सेक्टर का डोकलाम विवाद मुद्दा सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। चीन डोकलाम को लेकर गुरुवार को एक बार फिर भारत को धमकी दी है।
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा है कि भारत सीमा से तुरंत अपने सैनिक हटाए। इसके बाद ही समस्या के समाधान पर आगे बात होगी। प्रवक्ता ने कहा कि भारत किसी तरह के भ्रम में रहे और अपनी गलती सुधारे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल जुलाई के अंतिम सप्ताह में बीजिंग जाएंगे। डोभाल चीन में होने वाली ब्रिक्स देशों के एनएसए की बैठक में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे चीनी स्टेट काउंसलर यांग जिची के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं।
अमेरिका के परमाणु विशेषज्ञों ने डिजिटल जर्नल 'आफ्टर मिडनाइट' के जुलाई-अगस्त अंक में छपे एक आलेख में यह दावा किया है कि भारत पूरे चीन को निशाना बनाने वाली मिसाइल पर काम कर रहा है।
चीन अपने इतिहास में सेना में सबसे बड़ी कटौती करने जा रहा है। सेना की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत चीन सैनिकों की संख्या को 10 लाख तक सीमित करने की तैयारी कर रहा है।
सिक्किम में चीन द्वारा विवादित स्थान पर सड़क बनाने को लेकर भारत और चीन के बीच तीन सप्ताह से गतिरोध बना हुआ है। दोनों देशों के सैनिक विवादित स्थल पर तैनात हैं।