![वायुसेना प्रमुख का सैनिकों को खत, युद्ध जैसी परिस्थिति से निपटने के लिए रहें तैयार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/583179ecec8965f25a7478a0af02c96d.jpg)
वायुसेना प्रमुख का सैनिकों को खत, युद्ध जैसी परिस्थिति से निपटने के लिए रहें तैयार
पाकिस्तान से तनावपूर्ण संबंध के बाद वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने 12000 सैनिकों को एक खुला खत लिखा है। जिसमें उन्होंने सैनिकों को युद्ध जैसी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है।