![उप्र में सबसे ज्यादा दागी विधायक भाजपा में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3ac823c72d08e544f7eb438b6105a4b5.jpg)
उप्र में सबसे ज्यादा दागी विधायक भाजपा में
उत्तर प्रदेश के चुनाव इस बार कई मायनों में खास रहे। कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिले तो कई सकारात्मक परिवर्तन भी हुए। एडीआर और यूपी इलेक्शन वॉच ने कुछ आंकड़े इकट्ठे किए, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण रहा, दागी उम्मीदवारों को नकारा जाना। इस बार उत्तर प्रदेश में सन 2012 की तुलना में दागी विधायकों की संख्या 24 प्रतिशत तक घटी है।