![चीन में भी ‘नैतिक पुलिसिंग’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ee6b9527c876f420f65725f00a29c400.jpg)
चीन में भी ‘नैतिक पुलिसिंग’
अगर आपको लगता है कि किसी को चूमने या आपस में बाहों में लिपटे होने पर भारत के कुछ ‘शुद्धतावादी’ ही आवाज उठाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। चीन में पिछले दिनों भूमिगत मार्ग पर एक युवा जोड़ों के चुंबन करने और अंतरंग होने का वीडियो वायरल होने पर वहां के लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसके बाद पुलिस ने यात्रियों को चेताया है कि ऐसा करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।