जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन आंतकियों ने इस बार जिला पुलिस लाइन को अपना निशाना बनाया है। इस हमलें तीन जवान शहीद हो गए जबकि CRPF के चार जवान समेत 5 लोग घायल हो गए हैं।
एक तरफ जहां लोग फादर्स डे मना रहे हैं वहीं भारतीय सेना के शहीद जवान लांस नायक बख्तावर सिंह कै पिता अपने बेटे को खोने का गम मना रहे हैं। शहीद के पिता ने कहा कि अगर सरकार में दम होता तो हम अपने बच्चे नहीं खोते। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की आलसीपन की वजह से हो रहा है।