दिल्ली की एक अदालत की घटना खूब सुर्खियां बंटोर रही है। दरअसल ईडी के वकील ने शब्बीर शाह से पूछा, ‘क्या आप भारत माता की जय बोल सकते हैं?’ तब कोर्ट ने वकील का विरोध करते हुए कहा कि अदालत की कार्यवाही को टीवी चैनल की बहस ना बनाएं।
बाबरी मस्जिद मामले में जमानत मिलने के बाद पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। वेदांती ने कहा, “मैं पहले ही कह चुका हूं, मैं उन लोगों में एक था जिन्होंने मस्जिद का गुंबद ढहाया था।”
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी और सपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने आज ऐलान किया कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए देंगे। इस रकम के अलावा वह मुकुट के लिए भी 10 लाख रुपए की राशि अलग से देंगे।