![एसआईटी का अवैध खनन मामले में दूसरा समन जारी, सोमवार को पेश हों दिगंबर कामत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4d186e9a794285181c858ffce3714b14.jpg)
एसआईटी का अवैध खनन मामले में दूसरा समन जारी, सोमवार को पेश हों दिगंबर कामत
अवैध खनन घोटाला मामले में गोवा अपराध शाखा के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को दूसरा समन जारी करते हुए सोमवार को हाजिर होने को कहा है।