![ममता ने किया आगाह, भाजपा की बांटने वाली राजनीति में नहीं फंसे अल्पसंख्यक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/282c9f1b75e59e82eaa6fc52fa0a92b6.jpg)
ममता ने किया आगाह, भाजपा की बांटने वाली राजनीति में नहीं फंसे अल्पसंख्यक
विभाजनकारी राजनीति करने को लेकर राजग नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साेमवार को अल्पसंख्यक समुदाय से इसके जाल में नहीं फंसने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़े संयुक्त परिवार की तरह है जहां कई धर्मों के लोग दशकों से भाइयों के रूप में रहते आ रहे हैं।