![उसेन को बीफ खाने की सलाह दी गई, उसने नौ स्वर्ण पदक जीते : उदित राज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/49310f9b34b3d8eb20f05bc7b7cdf8b2.jpg)
उसेन को बीफ खाने की सलाह दी गई, उसने नौ स्वर्ण पदक जीते : उदित राज
भाजपा सांसद एवं दलित नेता उदित राज ने एथलीट उसेन बोल्ट के प्रशिक्षक का हवाला देते हुए अपने एक ट्वीट में यह कहकर आज लोगों को चौंका दिया कि गरीबी में जन्म लेने के बावजूद जमैका के एथलीट उसेन बोल्ट ओलंपिक में नौ स्वर्ण पदक जीत पाए क्योंकि उनके प्रशिक्षक ने उन्हें दिन में दो बार बीफ खाने की सलाह दी थी।