![नोटबंदी : एटीएम-नकदी की कमी से भाजपा का दांव यूपी में कहीं उल्टा न पड़ जाए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7d12b33c34dca0cb1a82142ed54f0a2e.jpg)
नोटबंदी : एटीएम-नकदी की कमी से भाजपा का दांव यूपी में कहीं उल्टा न पड़ जाए
पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लाकर देशभर में भ्रष्टाचार मिटाने की जो कोशिश की है उसमें अब पलीता लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जगह जगह बैंकों में लगी लाइनें और एटीएम में नकदी का अभाव लोगाें को परेशान कर रहा है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में तो हाल और बुरा है।