![काश मन की बात में पीएम मोदी कश्मीर के हालात का जिक्र करते : उमर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4e71d63cf072ea9a066de6998bd61ba4.jpg)
काश मन की बात में पीएम मोदी कश्मीर के हालात का जिक्र करते : उमर
विपक्षी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को इस बात पर अफसोस जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो संबोधन मन की बात में जम्मू-कश्मीर के हालात का जिक्र तक नहीं किया। उमर ने ट्वीटर पर लिखा, काश प्रधानमंत्री को मेरे राज्य के लिए आश्वस्त करने वाले गिने-चुने शब्द ही मिल जाते। राज्य में अब तक लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है जबकि अनगिनत घायल हैं।