![नेशनल प्लेयर ने की खुदकुशी, खून से खत लिख पीएम मोदी से मांगा इंसाफ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5f04f50f8aa9170532d07d9d73a69af1.jpg)
नेशनल प्लेयर ने की खुदकुशी, खून से खत लिख पीएम मोदी से मांगा इंसाफ
देश में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों और उनके खिलाड़ियों की हालत कितनी खराब है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक नेशनल खिलाड़ी इसलिए मौत को गले लगा लेती है क्योंकि उसको फ्री हॉस्टल की सुविधा नहीं दी गई। हैंडबॉल खिलाड़ी पूजा पटियाला में बी.ए. सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। उचित सुविधा नहीं मिलने की वजह से उसने खुदकुशी कर ली। उसने खून से अपना सुसाइड नोट देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लिखा।