![बाबरी मस्जिद मामले के पैरोकार 96 वर्षीय हाशिम अंसारी का निधन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f6bb0c4a616feeb84eb776043bf99216.jpg)
बाबरी मस्जिद मामले के पैरोकार 96 वर्षीय हाशिम अंसारी का निधन
बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य पैरोकार हाशिम अंसारी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। अंसारी ने अयोध्या के कोटिया में स्थित अपने आवास में बुधवार की सुबह 5 बज कर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। अंसारी 96 वर्ष के थे। उनके बेटे इकबाल अंसारी ने बताया कि उनके पिता हाशिम अंसारी बीते 6 माह से हृदय और सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।