![चीन की चेतावनी - भ्रम में न रहे भारत कि डोभाल के दौरे से सुलझेगा डोकलाम विवाद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/08b641939c186a4f247d37c2962bf788.jpg)
चीन की चेतावनी - भ्रम में न रहे भारत कि डोभाल के दौरे से सुलझेगा डोकलाम विवाद
डोकलाम को लेकर पिछले डेढ़ महीने से जारी तनातनी के बीच एक बार फिर चीन ने भारत को चेताने की कोशिश की है। चीन ने कहा है कि भारत इस भ्रम में न रहे कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के चीन दौरे के दौरान विवाद सुलझाने पर बात होगी।