![आर्मी चीफ ने कहा- जवानों की रैंक में अब महिलाएं भी होंगी शामिल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d3503b7fc7460b1cad52b93a73b2912c.jpg)
आर्मी चीफ ने कहा- जवानों की रैंक में अब महिलाएं भी होंगी शामिल
जम्मू-कश्मीर जैसे तनावग्रस्त इलाकों में महिला प्रदर्शनकारियों से लड़ने के लिए भारतीय सेना जल्द ही महिला सैनिकों की तैनाती करेगा। इस खबर की पुष्टि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज देहरादून में पासिंग ऑउट परेड में की। उन्होंने कहा कि सैन्य पुलिस में अब महिलाओं की भी भर्ती शुरू की जाएगी।