![झारखंड में नक्सलियों ने किया बंद का ऐलान- रेलवे ट्रैक उड़ाया, एक गाड़ी को किया आग के हवाले](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/54f84f203bde035f85a3e26fcb4e7346.jpg)
झारखंड में नक्सलियों ने किया बंद का ऐलान- रेलवे ट्रैक उड़ाया, एक गाड़ी को किया आग के हवाले
नक्सलियों ने 29 मई को झारखंड में बंद का आह्वान किया है। इस दौरान नक्सलियों ने हजारीबाग स्टेशन के पास पटरी को उड़ा दिया। एक बोलेरो गाड़ी को भी नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।