![दो बच्चों के पिता फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी ने की अपनी बचपन की दोस्त से शादी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d47a79c8596e615260133094016ecfe1.jpg)
दो बच्चों के पिता फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी ने की अपनी बचपन की दोस्त से शादी
30 वर्षीय फुटबॉल स्टार मेसी और 29 वर्षीय रोकुज्जो 2008 से ही साथ रह रहे हैं। पिछले 25 साल से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं, जब वह 5 साल के थे, तभी से वे दोनों दोस्त हैं।