![तीन दिवसीय ‘ऐतिहासिक’ इजराइल दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/932f64a4765131094cad1428ab7ca913.jpg)
तीन दिवसीय ‘ऐतिहासिक’ इजराइल दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने इजराइल दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पिछले 70 साल में इजराइल का दौरा करने वाले मोदी पहले भारतीय पीएम होंगे। अपने इजराइल दौरे के बाद मोदी जर्मनी भी जाएंगेे।