![आर्थर रॉबर्ट ऐश: विंबलडन जीतने वाले एकमात्र अश्वेत खिलाड़ी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/acb2b605db02057ccf3099bb688cc0fe.jpg)
आर्थर रॉबर्ट ऐश: विंबलडन जीतने वाले एकमात्र अश्वेत खिलाड़ी
दुनिया के सबसे बड़ा टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन 3 जुलाई से शुरू हो चुका है। ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट ने इस साल अपने 140 साल पूरे कर लिए हैं। साल 1877 से अब तक विंबलडन कई एतिहासिक और रोचक घटनाओं का गवाह रहा है।