![साल 2014 में देश से बाहर गया 2100 करोड़ डॉलर का कालाधन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/efcc91509523030398829b7684c882ad.jpg)
साल 2014 में देश से बाहर गया 2100 करोड़ डॉलर का कालाधन
जीएफआई की ताजा रिपोर्ट की माने तो साल 2014 में देश से लगभग 2100 करोड़ डॉलर (करीब 1.34 लाख करोड़) कालाधन देश से बाहर गया। रिपोर्ट में बताया गया कि 2014 में देश से जो ब्लैकमनी बाहर गई है वह 2013 की तुलना में 19 फीसदी अधिक है।