![कबड्डी विश्व कप में भारत की अगुवाई करेंगे अनूप कुमार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/442b8d5c85e18c748d7d82d3c2916425.jpg)
कबड्डी विश्व कप में भारत की अगुवाई करेंगे अनूप कुमार
हरियाणा के स्टार राइडर अनूप कुमार अगले महीने अहमदाबाद में होने वाले कबड्डी विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। आलराउंडर मनजीत छिल्लर को उप कप्तान बनाया गया है। भारत ने सात अक्तूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिये 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी।