ये यूपीए की सरकार नहीं, यहां इस्तीफे नहीं होते: राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज ऐलान किया, हम एनडीए हैं, यूपीए नहीं, कोई इस्तीफा नहीं देगा। ललित मोदी प्रकरण में उन्होंने सुषमा स्वराज समेति किसी भी मंत्री के इस्तीफे से साफ इन्कार किया है।