![राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा में दरार, अखिलेश मीरा तो शिवपाल कोविंद के साथ?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/57b22eba32d83f999ee1b0a15fd60fb6.jpg)
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा में दरार, अखिलेश मीरा तो शिवपाल कोविंद के साथ?
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में एक बार फिर दरार दिखाई दे रही है। सपा अध्यक्ष विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के साथ हैं, तो शिवपाल यादव ने एनडीए के उम्मीदवार कोविंद को वोट देने का ‘मन बना लिया है।’