![राम मंदिर पर स्वामी ने कहा, विरोधियों से अपील नहीं, बल्कि होश में आने को कहूंगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/12e0c33511fa2fd39b82d314bde6db74.jpg)
राम मंदिर पर स्वामी ने कहा, विरोधियों से अपील नहीं, बल्कि होश में आने को कहूंगा
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर को लेकर फिर एक बयान दिया है। स्वामी ने कहा, “मैं राम मंदिर मुद्दे के विरोधी पक्ष से अब अपील नहीं करूंगा, बल्कि ये कहूंगा कि होश में आओ।“