!['जेठमलानी की फीस का मामला, ईवीएम घोटाले से ध्यान हटाने की कोशिश'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7bfe814153805e36bc5c8796a2132389.jpg)
'जेठमलानी की फीस का मामला, ईवीएम घोटाले से ध्यान हटाने की कोशिश'
सरकारी खर्च से भाजपा नेता अरुण जेटली के खिलाफ केस लड़ने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोप का बचाव करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह सब मामला कुल मिलाकर ईवीएम मामले से जनता का ध्यान हटाने के लिए सामने लाया जा रहा है।